समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व श्रवण यंत्र किया गया प्रदाय

नदीम खान सूरजपुर
सूरजपुर/11 मार्च 2024/ समाज कल्याण विभाग द्वारा श्री प्रणय ग्राम रविंद्र नगर एवं श्री बंश लाल कुशवाहा ग्राम- पटिया डांड से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। सभी हितग्राही उपकरण प्राप्त कर बेहद प्रसन्न थे। समाज कल्याण विभाग को हितग्राहियों ने आभार व्यक्त किया।