छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 के प्रयास से पोषण ट्रेकर ऐप में आ रही समस्या राज्य शासन ने किया दूर,पोषण ट्रेकर ऐप में अब डाटा एंट्री में ओटीपी की अनिवार्यता हुई खत्म,ऐप में स्किप का ऑप्शन हुआ निर्मित,राज्य शासन द्वारा नियुक्त 430 प्रशिक्षक देंगे राज्य में कार्यकर्ताओं को इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 के प्रयास से पोषण ट्रेकर ऐप में आ रही समस्या राज्य शासन ने किया दूर,पोषण ट्रेकर ऐप में अब डाटा एंट्री में ओटीपी की अनिवार्यता हुई खत्म,ऐप में स्किप का ऑप्शन हुआ निर्मित,राज्य शासन द्वारा नियुक्त 430 प्रशिक्षक देंगे राज्य में कार्यकर्ताओं को इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण

जशपुर : रेडी टू ईट वितरण के लिए अनिवार्य फोटो कैप्चर और ओटीपी की समस्या का निदान अब हो चुका है,संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ हुए अहम चर्चा उपरांत इसका निराकरण किया गया है।जिसके बाद अब पोषण ट्रेकर ऐप में काम में आ रही कुछ तकनीकी दिक्कतें कम होती नजर आ रही है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुवे छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 की कार्यकारी प्रांताध्यक्ष,संभाग प्रभारी और जिलाध्यक्ष जशपुर ने बताया कि गत दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन से संभाग स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया,जिसमें संघ के द्वारा रेडी टू ईट वितरण के लिए अनिवार्य फोटो कैप्चर और ओटीपी की समस्या को प्रमुखता से रखा गया,इस पर संचालक महोदय के द्वारा तत्काल स्पष्ट रूप से समस्या का निदान करते बताया कि अब पोषण ट्रेकर ऐप में रेडी टू ईट वितरण और फोटो कैप्चर हेतु अनिवार्य ओटीपी की समस्या का निदान कर दिया गया है,ऐप में यह सुविधा अब दे दी गई है की बिना ओटीपी ऑप्शन के भी अब काम आगे किया जा सकेगा,इसके लिए ओटीपी वाले ऑप्शन को स्किप यानी छोड़ देने का ऑप्शन क्लिक करना है।

संचालक महोदय ने आगे बताया कि पोषण ट्रेकर ऐप में आ रही दिक्कतों से निदान और प्रशिक्षण हेतु इस वक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राज्य भर में 430 प्रशिक्षक नियुक्त किये गए है।जिनके द्वारा प्रत्येक जिला में पोषण ट्रेकर ऐप का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी 409.के द्वारा गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार,मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन सहित संचालन और सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन को प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपा था,जिसके बाद संयुक्त मंच के बैनर तले छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 द्वारा दिनांक 10 मार्च को राज्य भर में एकदिवसीय हड़ताल भी किया था।उसी का परिणाम है कि पोषण ट्रेकर ऐप में आ रही दिक्कतों को राज्य शासन ने गंभीरता से लिया और ऐप में तकनीकी त्रुटि को दूर कर समस्या का निदान किया है। उक्त गंभीर समस्या के दूर होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,सचिव व संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन का संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गत दिनों इस संबंध में सौंपा गया ज्ञापन की कॉपी जिसके आधार पर मांग हुआ पूरा