सरकारी नौकरी : ISRO VSSC में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी..2 जून से शुरू आवेदन..सैलरी 90 हजार से ज्यादा..जाने पूरी डिटेल्स

Government Jobs : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इसरो के तहत विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 60 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
टेक्नीशियन बी : संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिग्री
ड्राफ्ट्समैन - बी : संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिग्री
फार्मासिस्ट ए : संबंधित क्षेत्र में डी फार्मा डिग्री
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 35 साल
एससी, एसटी को 5 साल की छूट
ओबीसी को 3 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन टेस्ट
स्किल टेस्ट
सैलरी :
टेक्नीशियन बी :
21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह
ड्राफ्ट्समैन - बी :
21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह
फार्मासिस्ट ए :
29,200 - 92,300 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
▪️ऑफिशियल वेबसाइट www.vssc.gov.in पर जाएं।
▪️इसरो के एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
▪️मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
▪️फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
▪️इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।