चलती कार में लगी आग...ड्राइवर ने धुआं उठता देख कार से कूदकर बचाई जान...छावनी फ्लाईओवर पर हुआ हादसा...पढ़ें पूरी खबर

चलती कार में लगी आग...ड्राइवर ने धुआं उठता देख कार से कूदकर बचाई जान...छावनी फ्लाईओवर पर हुआ हादसा...पढ़ें पूरी खबर

कोटा : कोटा में बुधवार सुबह छावनी फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंद्रह मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के अनुसार, जेस्ट डीजल कार के चालक कुनाल मिश्रा, एरोड्राम से कोटड़ी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार के बोनट से धुआं उठता दिखा, जिसे देखकर कुनाल ने फौरन कार को रोका और बाहर निकल आए। देखते ही देखते कार में आग की लपटें तेज हो गईं।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई।