बुजुर्ग को नशीले सिगरेट की धुंआ से किया बेहोश,दिन दहाड़े जशपुर के बस स्टैंड स्थित सामुदायिक शौचालय में लूट की वारदात,घटना उपरांत जांच में जुटी पुलिस

जशपुर : दिन दहाड़े जशपुर के बस स्टैंड में लूट एक अनोखा मामला सामने आया है,यहां एक बुजुर्ग को नशीला सिगरेट की धुंआ से बेहोश कर बुजुर्ग के पास रखा सामान,मोबाइल और नगद रकम लूट लिया गया गया है।घटना की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली में की है।
मिली जानकारी के अनुसार घोलेंगे निवासी जेम्स टोप्पो ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है कि वह शहर के बस स्टैंड स्थित सामुदायिक शौचालय में बाथरूम के लिए गया था,इस दौरान एक अज्ञात नौजवान युवक हाथ में सिगरेट लिए बाथरूम करने आया और सिगरेट का नशीला धुंआ मुंह में फूंका जिससे वह वहीं बेहोश हो दीवाल में टीक गया।लगभग 15 मिनट तक बेहोश रहने के बाद जब उसे होश आया तो उसका पूरा सामान गायब था,उसे अपने साथ लूट का एहसास हुआ और कोतवाली में आकर जेम्स ने घटना की विस्तृत जानकारी दी।जेम्स ने बताया कि अज्ञात युवक ने उसके पास से मोबाइल,नगद रकम और पीठ में टंगा बैग लूट कर ले गया है।जेम्स ने बताया कि यह घटना दिन के करीब 10.30 बजे की है जब वह रेंगरघाट से नीरज बस सर्विस से बस स्टैंड पहुंचा और बाथरूम के लिए सामुदायिक शौचालय गया।जेम्स की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।