के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ़ कालेज के गरबा नाइट्स में उमड़ा भीड़

कालेज के छात्रों ने गरबा की अदभुत प्रस्तुति देकर मोहा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को
चिरमिरी । के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ कालेज सरभोका के गरबा कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नवरात्रि की सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत इसी तरह की छोटी छोटी खुशियों का देश है ।
ज्ञात हो कि के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ़ कालेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा एंड डांडिया नाइट्स कार्यक्रम में कालेज के छात्रों ने अदभुत गरबा की प्रस्तुतियां दी । गरबा कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत गरबा नृत्य कर किया गया। इस दौरान गरबा का नृत्य करते बच्चों ने लाल गुलाब का फूल स्वास्थ्य मंत्री को भेट किए ।
गरबा नाइट्स के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत छोटी छोटी खुशियों में भी आनंदित होता है। भारत देश 365 दिनों में 365 खुशियों को खोज लेता है, त्योहार के इस देश में परंपराओं, संस्कृति को जीने का काम किया जाता है । केबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील किया कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 08 अक्तूबर से आयोजित होने वाले लाइव आर्केस्ट्रा और गरबा महोत्सव में भी पहुंच कर गरबा का आनद आप लोग लें ।