स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को चोरी के सामान सहित चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को चोरी के सामान सहित चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिरमिरी ।स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया कंप्यूटर के सारे सामान को बरामद कर लिया है । सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

         मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी राम नयन गुप्ता ने बताया कि प्रार्थी अब्दुल अजीज खान उम्र 61 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी टीना दफाई ने 19 अप्रैल 2025 को पुलिस चौकी कोरिया में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरिया कालरी के चार दीवारी को तोड़कर विद्यालय के अंदर कुछ अज्ञात लोगो ने 18 अप्रैल 2025 को रात्रि को समय में परीक्षा विभाग के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर कक्ष से कम्प्यूटर का सीपीयू, कम्प्यूटर बैट्री तथा कम्प्यूटर में लगे हुये दो बड़े व दो छोटे स्पीकर को चोरी कर लिया है, जिसकी बिल के अनुसार लागत 26, 000 रु. है । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 65/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया ।

    एमसीबी एसपी चन्द्र मोहन सिंह ने चोरी की घटना पर नकेल कसने व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिया, जिस पर एडिशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर तथा चिरमिरी सीएसपी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी व पुलिस चौकी कोरिया में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश शुरू की गई । 

      इसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर संदेही निर्भय कुमार पाण्डेय उर्फ ओम पाण्डेय उम्र 19 वर्ष निवासी स्कूल दफाई कोरिया कालरी चिरमिरी, डब्लू दास उर्फ मोनू उम्र 28 वर्ष निवासी स्कूल दफाई कोरिया कालरी विरामरी, अंकित घोष उम्र 26 वर्ष निवासी स्कूल दफाई कोरिया कालरी चिरमिरी, सोनू दास उम्र 26 वर्ष निवासी स्कूल दफाई कोरिया कालरी चिरमिरी तथा एक अपचारी बालक को थाना तलब कर पुछताछ की गई । जिस पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि 18 अप्रैल 25 के रात्रि करीब 1.00 बजे शा.उ.मा.वि. कोरिया के पीछे बाउण्ड्रीवाल को फांद कर सब्बल से परीक्षा विभाग के रुम का ताला तोड़कर रूम के अंदर घुसे और कम्प्यूटर का पूरा सेट मॉनिटर, की बोर्ड, सी.पी.यू कम्प्यूटर की बैटरी तथा दो छोटे-छोटे स्पीकर को चोरी किये थे । 19 अप्रैल 2025 को बरतुंगा निवासी गोपाल सारथी से पूरे कम्प्यूटर सेट का सौदा 3000/- रुपये में तय कर आरोपी गोपाल कुमार सारथी उम्र 23 वर्ष निवासी फोकटपारा बरतुंगा चिरमिरी को बेचना बताये । जिसके बाद आरोपियों से चोरी किये गये 01 नग सी.पी.यू, 01 नग मॉनिटर, 1 नग की-बोर्ड, 01 नग युपीएस., 2 छोटे स्पीकर तथा 1 नग माउस, घटना में प्रयुक्त काले रंग का मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन क्रमांक- एम.पी. 04 एम.एन. 9319 तथा लोहे का सब्बल व 150 रुपये नकद को जप्त कर आरोपियों को 21 अप्रैल 2025 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया ।

      इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी आर. एन. गुप्ता, कोरिया चौकी प्रभारी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक अमित गुप्ता. नियाजुदीन, बालकरण, सैनिक रामजी गुप्ता, मुकेश राय एवं जय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।