Chhattisgarh Crime : चाकू दिखाकर लोगों को करता था आतंकित...आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

राजनांदगांव : जिले की थाना बसंतपुर पुलिस ने धारदार चाकू दिखाकर आम लोगों को आतंकित कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आम्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिः पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गटशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सटटा अवैध हथियार रखने वालो के विरूध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर भ्रमण के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर सोमवार को आरोपी रोहन पांड्या पिता स्व सुजीत पांडया उम्र 23 साल लालबाग प्रभात नगर थाना वसंतपुर जिला राजनांदगांव का रहने वाला प्रभात नगर रायल किडस स्कूल के पास सार्वजनिक जगह पर एक लोहे का धारदार चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने पर उनके विरूध आम्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।