Chamber Elections : प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित...रायगढ़ में शक्ति और महासमुंद में प्रवीण चुने गए मंत्री..20 अप्रैल को होगा शपथ ग्रहण...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव आज हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए. रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए वोट डाले गए. रायगढ़ में शक्ति अग्रवाल और महासमुंद में प्रवीण अग्रवाल की जीत हुई. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के शहीद स्मारक में 20 अप्रैल को होगा.
बता दें, चैंबर ऑफ कॉमर्स में आज चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष सतीश थोरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया को प्रमाणपत्र सौंपा. इस अवसर पर ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, योगेश अग्रवाल, सचिन मेघानी, राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, राजेश तौरानी, अमरदास खट्टर समेत अन्य मौजूद रहे.
सिर्फ दो जगह हुए चुनाव, दोनों जगह पारवानी के प्रत्याशी हारे
दरअसल, रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें रायगढ़ से शक्ति अग्रवाल और महासमुंद से प्रवीण अग्रवाल की जीत हुई. दोनों प्रत्याशी व्यापारी एकता पैनल के थे. अमर पारवानी पैनल के दोनों प्रत्याशियों का हार का सामना करना पड़ा.
20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह : भंसाली
फिलहाल, निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज शांति प्रिय ढंग से संपन्न हुआ. प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. सभी विजयी प्रत्याशियों को शहीद स्मारक भवन में 20 अप्रैल जीत काे शपथ दिलाई जाएगी.