CG Road Accident : दर्दनाक हादसा.! ससुराल जाने के दौरान ट्रक की टक्कर से पिता और मासूम बेटी की मौत..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Road Accident News/बालोद. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए. यह घटना बालोद जिले के संजारी चौकी के अछोली गांव की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मृतक की पहचान सुरेश नेताम पिता स्वर्गीय कुंजीलाल, कुमारी नैना नेताम पिता सुरेश नेताम निवासी ग्राम कोड़ेकसा के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, सुरेश नेताम अपनी 10 साल की बेटी के साथ ससुराल जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक Cg 07BT 7329 ने बाइक को टक्कर मार दिया.
फिलहाल, इस हादसे में बाइक के दो टुकड़े हो गए. वहीं घटना स्थल पर ही पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्री की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पर पहुंची. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है.