CG News : इलाके में दहशत का माहौल.! घर की बाड़ी में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला..गंभीर रूप से हुई घायल..अस्पताल में इलाज जारी..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के बरवासन गांव में एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत भालू को जंगल की ओर खदेड़कर महिला को बचाया। भालू के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।
वहीं, महिला की कूल्हे की मांसपेशियां भालू के नोंचने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को वन विभाग की सूचना पर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है और फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हमला?
दरअसल जानकारी के मुताबिक, पर्वतिया बाई अपने घर के बाहर बाड़ी में काम कर रही थीं, तभी अचानक वहां भालू आ धमका। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के अचानक हुए हमले से पर्वतिया हड़बड़ा गईं और चीखने लगीं। इस दौरान आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस एवं वन विभाग को घटना की सूचना दी और पर्वतिया को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए। वन विभाग ने महिला को तत्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की है। घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
फिलहाल, गर्मी के चलते तापमान बढ़ने और जंगल में भोजन पानी की कमी होने से जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह भालू भी पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया होगा।