CG Fraud : नेव‍ी में नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी..युवक से 1.50 लाख ठगे..पढ़ें पूरी ख़बर

CG Fraud : नेव‍ी में नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी..युवक से 1.50 लाख ठगे..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिले के खुर्सीपार क्षेत्र के निवासी मो. मैनुद्दीन ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मुंबई निवासी नदीम फेजल उर्फ मोहम्मद अंसारी ने उनके बेटे शहबाज अहमद को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1,50,000 रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 

 

 

कैसे हुआ पूरा मामला 

 

वहीं प्रार्थी मो. मैनुद्दीन, जो कि खुर्सीपार, भिलाई (वार्ड-48, जोन-3) के निवासी हैं, ने बताया कि उनका पुत्र शहबाज अहमद ने बनारस से नेवी का कोर्स पूरा किया है और वर्तमान में मुंबई में रहकर नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान मई 2025 में मुंबई के बिस्मिल्लाह गेस्ट हाउस, मास्टर बिल्डिंग, कंडेल स्ट्रीट, नियर अब्दुल रहमान साह बाबा दरगाह, बाबा गली, मुंबई-9 में किराये पर रहने के दौरान उसकी जान-पहचान गेस्ट हाउस के मालिक नदीम फेजल उर्फ मोह. अंसारी से हुई। शिकायत के अनुसार, आरोपी नदीम फेजल ने शहबाज अहमद से कहा कि वह उसे मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवा सकता है, लेकिन इसके लिए 3 लाख रुपये खर्च आएंगे। जब शहबाज ने इस बारे में पिता से चर्चा करने को कहा, तब आरोपी ने सीधे मैनुद्दीन से मोबाइल पर संपर्क किया। 

 

 

कब और कैसे भेजी गई रकम 

 

दरअसल प्रार्थी के अनुसार, आरोपी ने 21 मई 2025 को फोन पर बात करते हुए 3 लाख रुपये की मांग की। मैनुद्दीन ने उस पर विश्वास करते हुए किस्तों में पैसे ट्रांसफर किए। 23 मई 2025 को प्रार्थी ने 1,30,000 रुपये 26 मई 2025 को प्रार्थी ने 20,000 रुपये मुंबई निवासी आरोपी के केनरा बैंक खाते (खाता क्रमांक 5000********)** में जमा किए। इस प्रकार कुल 1,50,000 रुपये आरोपी को दिए गए। बदले में आरोपी ने आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर शहबाज अहमद को नौकरी मिल जाएगी। 

 

 ठगी का खुलासा और शिकायत 

 

लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस किए गए। पीड़ित मैनुद्दीन ने बताया कि बार-बार फोन करने पर आरोपी टालमटोल करता रहा और आखिरकार अपना मोबाइल बंद कर दिया। जब स्थिति गंभीर हो गई, तो प्रार्थी ने दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत के साथ उन्होंने तीन अहम सबूत भी संलग्न किए हैं— बैंक में रकम जमा करने की पावती। 

 

 

फिलहाल अग्रवाल नदीम फैजल का आधार कार्ड की छायाप्रति। व्हाट्सएप मैसेज की स्क्रीनशॉट। पुलिस ने दस्तावेजों का अवलोकन कर प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई थाना खुर्सीपार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नदीम फेजल उर्फ मोह. अंसारी आत्मज फेजल हक निवासी 90 मोदी स्ट्रीट, प्रथम तल, 9/11 कारचीवाला बिल्डिंग, मोहम्मद सुकर मार्ग, कावाखाना मस्जिद के पास, मदेश्वर, मुंबई के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।