CG Big News : पुलिस विभाग में शोक की लहर.! तालाब में डूबने से 3 पुलिसकर्मियों के बेटों की हुई मौत..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज एक दर्दनाक हादसे में 3 पुलिसकर्मियों के बेटों की जान चली गई. तीनों बच्चे आपस में दोस्त थे और आज घूमने के लिए सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी तालाब घूमने गए थे. जहां अचानक अधिक गहराई में जाने से तीनों की जान चली गई.
दरअसल, मृतकों में युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और प्रिंस जगत (12 वर्ष) शामिल हैं. युवराज सिंह ठाकुर के पिता राजेश्वर ठाकुर सिविल लाइन में पदस्थ हैं, आकाश के पिता जोलसा लकड़ा और प्रिंस के पिता दिवंगत अयोध्या जगत पुलिस लाइन से जुड़े रहे हैं. तीनों बच्चों के परिवार पुलिस लाइन में ही निवासरत हैं.
फिलहाल, घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकत कर उन्हें ढांढस बंधाया. तीनों बच्चों की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने घटना को बेहद हृदयविदारक बताते हुए परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.