CG Big News : शराब घोटाला मामला.! MLA सावित्री मंडावी ने रायपुर केंद्रीय जेल में बंद लखमा से की मुलाकात..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। विधायक सावित्री मंडावी ने रायपुर केंद्रीय जेल में बंद कवासी लखमा से मुलाकात की। विधायक के साथ कांग्रेस नेता कोको पाढ़ी और हरीश कवासी भी पहुंचे है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, 15 जनवरी को कवासी लखमा ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे हुए थे, जहां उनकी गिरफ्तारी हुई थी। शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा से इससे पहले दो बार ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। यह तीसरी पूछताछ थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी के दफ्तर पहुंचने से पहले लखमा ने कहा था कि आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है। अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ईडी के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।
फिलहाल, पूर्व आबकारी मंत्री लखमा और सीए को ईडी ने पूछताछ के लिए बुयाला था। इस संबंध में लखमा ने बताया कि उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। लखमा अकेले दफ्तर पहुंचे हुए थे। 28 दिसंबर को ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद ईडी ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। इससे पहले दो बार लखमा से ईडी आठ-आठ घंटे पूछताछ की थी।