CG Accident Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा.! बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत..एक युवक की मौके पर मौत..पढ़ें पूरी ख़बर

CG Accident Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा.! बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत..एक युवक की मौके पर मौत..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Accident News/कोरबा। कोरबा जिले से दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आई है, जहां आज सुबह पाली-चैतुरगढ़ मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

वहीं हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से एक अन्नू सिंह पिता सहदेव, निवासी बनबांधा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भिजवाया।

तेज रफ्तार का कहर जारी

 

फिलहाल, इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना, साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी, लोगों की जान ले रहा है। पुलिस लगातार नियमों के पालन की अपील करती रही है, लेकिन बेपरवाही का नतीजा अक्सर मासूम जानें गंवाकर चुकाना पड़ रहा है।