पीएम मोदी की नीतियों और सरकार के विकासात्मक प्रयासों का प्रतिफल हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत : सीएम साय ने हरियाणा में जीत पर दिया बधाई 

पीएम मोदी की नीतियों और सरकार के विकासात्मक प्रयासों का प्रतिफल हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत : सीएम साय ने हरियाणा में जीत पर दिया बधाई 

 नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भारी बहुमत मिलने पर बधाई दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सरकार के विकासात्मक प्रयासों का प्रतिफल है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हरियाणा की जनता ने विकास, सुशासन और अच्छे कार्यों के लिए बीजेपी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, “इस जीत से यह स्पष्ट होता है कि जनता ने मोदी जी की नीतियों पर विश्वास किया है और वे अपने अधिकारों और विकास के प्रति जागरूक हैं।सीएम ने हरियाणा की जनता को भी बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम राज्य में और अधिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।