जादू टोना के शक में महिला की हत्या करने के आरोपी को बैकुंठपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जादू टोना के शक में महिला की हत्या करने के आरोपी को बैकुंठपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैकुंठपुर । जादू टोना के शक में महिला की हत्या करने के आरोपी को बैकुंठपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।

      मामले की जानकारी देते हुए बैकुंठपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिला कि बैकुंठपुर थाना के जामपारा में महिला खेत में मृत अवस्था में है । इस सूचना से पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एस.डी.ओ.पी. राजेश साहू थाना प्रभारी विपिन लकड़ा तत्काल घटनास्थल पहुंचे । ग्रामीणो एवं मृतकों के घर वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव का ही रहने वाला प्रकाश राजवाड़े मृतिका परवतिया बाई को जादू टोना करने वाली मानता था एवं उसके प्रति दुर्भावना रखता था ।    

     आरोपी प्रकाश राजवाड़े की बच्ची की मृत्यु कुछ माह पहले हो गई थी । मृतिका द्वारा जादू टोना करने पर बच्ची की मृत्यु की बात को लेकर परवतिया बाई को मारने की योजना बनाया था। आरोपी यह जानता था कि मृतिका प्रतिदिन सुबह शौच हेतु उसी रास्ते से गुजरती है। आज सुबह जैसे ही मृतिका शैच से वापस लौट रही थी, तभी आरोपी छुपकर उसका पीछा करने लगा व रास्ते में दौड़ाकर मृतिका के गर्दन पर कई बार गड़ासा से वार कर हत्या कर दिया । चोट से रोड किनारे खेत में मृतिका गिर गई। घटना के बाद आरोपी गांव के बाहर के नर्सरी में छिपा हुआ था जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया । जुर्म स्वीकार करने व हत्या में प्रयुक्त गड़ासा आरोपी से बरामद होने से आरोपी प्रकाश राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

     इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अलंगो कुमार दास, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश रजवाड़े, आरक्षक कमलेश एवं दिनेश उइके का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।