लोदाम में हुआ 06 माह से 5 वर्ष के कुल 45 कुपोषित बच्चों का जांच और परामर्श,मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने किया समुचित उपचार और निशुल्क दवा वितरण

लोदाम में हुआ 06 माह से 5 वर्ष के कुल 45 कुपोषित बच्चों का जांच और परामर्श,मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने किया समुचित उपचार और निशुल्क दवा वितरण

लोदाम : एकीकृत महिला एवम बाल विकास परियोजना लोदाम के तत्वाधान में लोदाम के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंर्तगत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस परियोजना क्षेत्र अंतर्गत 06 माह से 5 वर्ष तक के कुल 45 बच्चों का समुचित उपचार और परामर्श किया गया। दौरान चिकित्सकों के द्वारा किए गए जांच में सभी बच्चे कुपोषित पाये गये जिनका उचित उपचार हेतु चिकित्सकों ने परामर्श दिया।

ज्ञात हो कि बाल संदर्भ योजना अंतर्गत बच्चों का जांच कर कुपोषित बच्चों का चयन किया जा रहा है,जिसके बाद बच्चों का उचित उपचार और देखरेख विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से किया जाता है।उक्त योजना के तहत आज लोदाम के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन हुआ।इस शिविर में कुल 45 बच्चों का चिकित्सक हिमांशु के द्वारा जांच किया गया एवम अभिभावकों को परामर्श देते हुवे समय पर नियमित दवा निरंतर देने का बात कहा गया,बच्चों को उपचार और परामर्श के दौरान प्रोटीन पावडर और मल्टी विटामिन शिरप प्रदाय किया गया।