रायपुर : ग्राम ऐंठी में हर घर तक पहुंचा नल से जल, महिलाओं को मिली राहत

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत धरहर अंतर्गत आने वाला ग्राम ऐंठी आज जल जीवन मिशन की बदौलत खुशहाली की मिसाल बन गया है। जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर बसे इस गांव के सभी 268 घरों में अब नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध है।
कभी पानी के लिए दूर-दराज के हैंडपंपों पर निर्भर रहने वाले ग्रामीण अब अपने घरों में लगे टेप नल से पानी भरते हैं। ग्राम की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीलावती बताती हैं कि पहले उन्हें पानी के लिए काफी परेशानी होती थी। हमें पानी भरने के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब घर में ही नल से साफ पानी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए बड़ी राहत है।
इसी तरह गांव की 60 वर्षीय कंचन, जो अकेली रहती हैं, अब निर्भरता के बजाय आत्मनिर्भरता की भावना से जी रही हैं। कंचन ने बताया कि अब मुझे किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, नल से पानी मिल जाता है, बड़ी सहूलियत हो गई है।
जल जीवन मिशन के लागू होने से गांव के हर घर में नल की सुविधा उपलब्ध हो गई है। पहले गांव में केवल दो हैंडपंप थे और गर्मियों में भूजल स्तर घट जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था।
आज गांव के हर कोने में पानी की उपलब्धता ने न केवल जीवन को आसान बनाया है बल्कि महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष राहत दी है। जल जीवन मिशन ने ऐंठी को जलसंपन्न गांवों की कतार में ला खड़ा किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ का हर घर स्वच्छ पेयजल से जुड़ा हो। जल जीवन मिशन के माध्यम से राज्य के ग्रामीण अंचलों में जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य निरंतर जारी है। ग्राम ऐंठी जैसे अनेक गांवों में आई यह परिवर्तनकारी सुविधा महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।