बगीचा निर्वाचन क्षेत्र में लोग उत्साह से मतदान केंद्र पहुंच रहे

जशपुर । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत प्राथमिक शाला परासुरा,देवडाड़ बलादरपाठ कोदो पारा,सरधापाठ के मतदान केन्द्र में लोग उत्साह से मतदान देने पहुंच रहे हैं। बगीचा विकास खंड के एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने बताया कि मतदान देने के लिए लोगों में जबरजस्त उत्साह बना हुआ है।