Updates
  1. एक तरफ वन अमला अजगर की भांति सोने में मशगूल तो वहीं दूसरी तरफ बादलखोल अभ्यारण्य के जंगलों में लगातार लग रही आग,वन संपदा को हो रहे नुकसान से बचाने अभ्यारण्य के कर्मचारियों में कोई खास रुचि नहीं
  2. महिलाओं के खाते में पहुंची महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त जारी,प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि सीधे उनके खातों में पहुंचा - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  3. भूपेश ने रायगढ़ में मांगा विष्णु देव साय के संसदीय काम का हिसाब तो भाजपा ने कहा ये लीजिए और अपनी सूची दीजिए : भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर सांसद रहते कोई विकास कार्य नहीं कराने का लगाया था आरोप
  4. होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह..
  5. जशपुर के पंडरापाठ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर ली चुटकी,साय ने कहा विधानसभा चुनाव के तरह लोकसभा चुनाव में भी राज्य में होगा कांग्रेस का सफाया
slider
slider

AVBP बरमकेला द्वारा 74 वां स्वतंत्रता दिवस के दिन गांव-गांव जाकर छोटे-छोटे विद्यार्थियों को मास्क, कॉपी एवं पेन वितरण किया गया

news-details

रायगढ़ जिला प्रतिनिधि सुधीर चौहान की कलम से

 

 बरमकेला - कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूल विद्यालय बंद होने के कारण आज 15 अगस्त के दिन भी बच्चों को स्कूल आने से प्रतिबंध लगाया गया है इसी अवसर में 15 अगस्त 74 वां स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरमकेला के तत्वाधान में विद्यार्थी हितैषी मनोहर पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम चौहान और पत्रकार सुधीर चौहान जी के मार्गदर्शन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 15 अगस्त के दिन  छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी पेन  और मास्क वितरण कर घर में पढ़ाई लिखाई करने को प्रेरित किया गया और शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया । जिसमें विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष चंद्रकांत साहू नगर मंत्री शशि खांडे कार्यालय मंत्री यशवंत दास नगर उपाध्यक्ष किशन चौहान सारंगढ़ अभाविप के महाविद्यालय प्रमुख दीपक पटेल नगर सह मंत्री अभिलाष दास पूर्व पदाधिकारी- विपिन चौधरी, किशन सिदार जी व खुशी राम साहू उपस्थित रहे पूरा कार्यक्रम एबीवीपी बरमकेला इकाई के कार्यक्रम प्रभारी अमन चौहानव चमन सिंह ठाकुर के देखरेख में संपन्न हुआ।

whatsapp group
Related news