Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला गेल्हापानी में व्यवसायी व समाजसेवी बाबे जैन ने किया ऊनी स्वेटर का वितरण

news-details

अफ़सर अली

गेल्हापानी की पार्षद श्रीमती पप्पी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

चिरमिरी । चिरमिरी क्षेत्र के हल्दीबाड़ी संकुल अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गेल्हापानी में  जैन समुदाय चिरमिरी की वरिष्ठ महिला श्रीमती प्रभा देवी जैन के मार्गदर्शन में समाजसेवी व व्यवसायी विजय कुमार जैन (बाबे जैन) प्रतिष्ठान मुक्ता ड्रेसेस हल्दीबाड़ी के द्वारा  गुरुवार को  बढ़ती ठंड के प्रकोप से नौनिहालों को राहत देने के लिए शाला में अध्ययनरत सभी  44 बालक और बालिकाओं को   नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद श्रीमती पप्पी के गरिमामय उपस्थिति में संकुल प्रभारी चंद्रशेखर कश्यप  व संकुल समन्वयक राजेश प्रताप सिंह के प्रेरित प्रयास से  मिष्ठान वितरण कर ऊनी स्वेटर  का वितरण कराया गया। ज्ञात हो कि समाजसेवी व्यवसायी बाबे जैन के द्वारा 2017 में   चिरमिरी के वनांचल स्थित माध्यमिक शाला साजा पहाड़ के सभी बालिकाओं को स्कूल परिधान के रूप में सलवार सूट का वितरण, 2018 में सड़क दफाई प्राथमिक शाला में उनी स्वेटर का वितरण तथा प्राथमिक शाला हल्दीबाड़ी के लगभग 90 बच्चो को टाई -  बेल्ट का वितरण किया गया था । बाबे जैन के द्वारा बच्चो के प्रति  इस निस्वार्थ सेवा को उपस्थित जनो  ने सराहनीय कदम बताया ।इस अवसर पर गेल्हापानी के प्रबुद्ध नागरिक गण अली हैदर अली, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, बबलू  व संस्था प्रमुख केरकेट्टा मैडम, पुरन लाल  व शिक्षक राजकपूर शर्मा, सुरेश बेक, उत्तम कुंजाम व मनबहाल और पालकगण उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news