slider
slider

पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ 1आरोपी को किया गिरफ्तार..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले की पुलिस युवा पीढ़ी सहित सभी वर्ग के लोगों को नशे के कुरीती से बचाने और नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी तारतम्य में दिनांक 30.04.2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर उंचडीह से बसदेई बस्ती की ओर आने वाला है।

चौकी बसदेई की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम बसदेई में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित संजय कुमार कुशवाहा पिता हरनारायण कुशवाहा उम्र 42 वर्ष ग्राम शिवनंदनपुर, थाना विश्रामपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से रिकोफिन इंजेक्शन 40 नग व एविल इंजेक्शन 30 नग कुल 70 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 10 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अभय तिवारी, देवदत्त दुबे, अमित सिंह, निलेश जायसवाल व विनय कुजूर सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news