Updates
  1. महिला मण्डल ने शुरू किया एक पेड़ मां के नाम अभियान..
  2. पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय, पंचायत सचिव संघ के सम्मान समारोह में हुए शामिल, सीएम ने पंचायत सचिवों की प्रशंसा करते हुए उनसे और भी अच्छा कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की
  3. सहकार से बड़े से बड़ा काम हो जाता है आसान : श्री विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल, सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
  4. नारायणपुर गणेश मंदिर से निकला प्रभु जगन्नाथ जी का रथ साथ मे भलभद्र, बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर पहुंचे मौसी के घर।
  5. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुईं शामिल बच्चों को तिलक लगाकर किया स्वागत, उज्जवल भविष्य की दीं शुभकामनाएं
slider
slider
slider
slider

पंचायत विभाग और राष्ट्रीय आजिवीका मिशन की संचालक का हुआ जशपुर दौरा : पीएम आवास योजना, जनमन, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजना के कार्यों का लिया विस्तार से जानकारी

news-details

जशपुर । राष्ट्रीय आजिवीका मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मिशन संचालक  श्रीमती  चंदन संजय त्रिपाठी (आई.ए.एस.) एवं श्रीमती प्रियंका महोबिया (आई.ए.एस.) संचालक पंचायत विभाग ने जिला जशपुर के बगीचा एवं मनोरा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में से प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामिण, राष्ट्रीय आजिवीका मिशन, 15वें वित्त व रीपा के भी कार्यों का सफलता पूर्वक निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। वही ग्रामों में भ्रमण कर योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दिया गया एवं एन.आर.एल.एम. के बी.सी. सखी से मिल कर उनके कार्यों की सराहना की गई। साथ ही ग्राम पंचायत भवन के रखरखाव एवं दस्तावेजों का भी अवलोकन कर सुझाव दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों का अवलोकन कर हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया गया, साथ ही रीपा का निरिक्षण कर रीपा के खुले क्षेत्रों में बागवानी, मशीनों के रखरखाव हेतु स्व-सहायाता समूह  के सदस्यों से विस्तृत चर्चा कर प्रोत्साहित किया गया। इसी तरह पण्डरापाठ क्षेत्र में भ्रमण कर एस.एच.जी. द्वारा उत्पादित नाशपत्ति को खाद्य प्रसंस्करण कर फुट जैम निर्माण हेतु चर्चा किया गया।  ग्रामों के भ्रमण के दौरान  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के साथ-साथ संबंधित शाखा के जिला पंचायत के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news