Updates
  1. नवीन नियुक्ति :जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा कार्यकारिणी का गठन - रतलाम की जिलाअध्यक्ष बनी दिव्या शर्मा,अणिमा शर्मा होगी संयोजक
  2. राजधानी रायपुर का कुनकुरी सदन दूर दराज के मरीजों के लिए बना आशा का केन्द्र
  3. शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम प्राथमिक शाला चैनपुर में सम्पन्न
  4. चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में तुमला पुलिस ने मनधर राम को केरल से पकड़कर लाया, भेजा गया जेल, मनधर राम के विरूद्ध थाना तुमला में धारा 67(ख) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज।
  5. बेहतर कार्य के लिए जिले के 16 अधिकारी हुए सम्मानित कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान,लोकसभा निर्वाचन-2024 में उल्लेखनीय कार्य के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार सम्मानित
slider
slider
slider

2 पालियों में प्री.बी.एड व प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का किया जाएगा आयोजन..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/28 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 30 जून को दो पालियों में प्री.बी.एड व प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा समय सारणी के अनुसार संबंधित परीक्षा केंद्र में ड्यूटी में लगाए गये ऑब्जर्वर व केंद्र अध्यक्ष परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहकर प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक संपादन करें, इसके लिए कलेक्टर सभाकक्ष में आज बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा व्यापम द्वारा जारी गाइडलाइन का शब्दशः पालन करने के निर्देश उपस्थित संबंधित जनों को दिये गए।  इसके साथ ही उन्होंने प्री.बी.एड व प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों से अपील  कि, की असुविधा से बचने के लिए  परीक्षार्थी  परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर लें इसके साथ ही परीक्षा तिथि दिवस पर अपने ओरिजिनल पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करेें। प्रथम पाली में प्री.बी.एड के कुल 3489 छात्र एवं  द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. के कुल 4465 छात्र परीक्षा में शामिल होंगेे। प्रथम पाली की परीक्षा 10ः00 बजे से 12ः15 तक कुल 11 परीक्षा केंद्रों तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे से 4ः15 तक कुल 14 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए 14 नोडल आब्जर्वर, 14 समन्वयक आब्जर्वर एवं 03 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।     बैठक में नोडल श्रीमती शिवानी जायसवाल (डिप्टी कलेक्टर), कोऑर्डिनेटर डॉ. दुबे, सहायक कोऑर्डिनेटर श्री सी. डी. मिश्रा, सहायक कोऑर्डिनेटर डॉ. विनोद साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news