Updates
  1. नवीन नियुक्ति :जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा कार्यकारिणी का गठन - रतलाम की जिलाअध्यक्ष बनी दिव्या शर्मा,अणिमा शर्मा होगी संयोजक
  2. राजधानी रायपुर का कुनकुरी सदन दूर दराज के मरीजों के लिए बना आशा का केन्द्र
  3. शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम प्राथमिक शाला चैनपुर में सम्पन्न
  4. चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में तुमला पुलिस ने मनधर राम को केरल से पकड़कर लाया, भेजा गया जेल, मनधर राम के विरूद्ध थाना तुमला में धारा 67(ख) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज।
  5. बेहतर कार्य के लिए जिले के 16 अधिकारी हुए सम्मानित कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान,लोकसभा निर्वाचन-2024 में उल्लेखनीय कार्य के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार सम्मानित
slider
slider
slider

खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी अवैध रेत परिवहन के 09 एवं गिट्टी परिवहन के 02 प्रकरण दर्ज नदियों से रेत परिवहन हेतु बनाए गए रास्ते में लगाया गया अंकुश

news-details

 

 


जशपुरनग :- जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार खनि अधिकारी श्री चिरंजीव कुमार के नेतृत्व में खनि निरीक्षक आर.एल. राजपूत, खनि सिपाही राजूलाल बरेठा के द्वारा जशपुर जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में मौका जांच किया गया। जिसमें खनिज रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पाये गये वाहनों पर खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा में उल्लेखित प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, तथा नदियों से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन पर नियंत्रण करने हेतु रेत खदान पहुंच मार्ग को जेसीबी मशीन के माध्यम से विच्छेदित, काटा जाकर रास्ता बंद कराया गया। ताकि नदी से रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन पर अंकुश लग सके। 

विगत् 02 दिवस के भीतर लावा नदी में रातामाटी रेत खदान व भुड़केला रेत घाट पहुंच मार्ग तथा ईब नदी में बलुवाबहार रेत खदान व सिकिरमा रेत घाट पहुंच मार्ग को जेसीबी मशीन से काट कर बंद कराया गया। तथा सिकिरमा घाट से रेत का अवैध परिवहन करते पाये गये 01 ट्रैक्टर को जप्त किया जाकर फरसाबहार थाना के अभिरक्षा में रखा गया तथा ग्राम बलुवाबहार में खनिज मिट्टी ईट (बंगला भट्ठा) अवैध उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त पत्थलगांव क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन पर रोकथाम हेतु राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त टीम द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन के 08 प्रकरण तथा गिट्टी अवैध परिवहन करते 02 हाईवा खनिज अधिनियम के तहत् जप्त किया जाकर पुलिस थाना पत्थलगांव के अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन के दर्ज प्रकरणों में खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा (21) में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर रोकथाम हेतु कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

whatsapp group
Related news