Updates
  1. महिलाओ को नरुआ गरुआ, घुरुआ से लखपति बनाने का झांसा देकर कांग्रेस के नेताओं ने भरी अपनी तिजोरी,जबकि भाजपा सीधे महिलाओं के खाते मे दे रही है पैसा - कृष्ण कुमार राय
  2. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  3. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  4. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  5. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
slider
slider

निजी कोल कम्पनियों में स्थानीय लोगो को रोजगार देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक डॉ. विनय ने सैकड़ो समर्थकों के साथ किया सीजीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

news-details

चिरमिरी । चिरमिरी में कार्यरत दो प्राईवेट कम्पनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने गुरुवार को एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जहाँ शहर के सैकड़ो बेरोजगार युवाओं ने अपनी उपस्थिति देकर इस मांग को बल दिया । धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल को ज्ञापन देकर अपनी बात कही एवं स्थानीय युवाओं को उनके योग्यता अनुसार रोजगार देने की मांग को मुखर किया। 

     इस एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बताया कि अंजनहिल एवं बरतुंगा माईन्स की बंद पड़ी खदानों को पुनः प्रारम्भ करने हेतु मेरे द्वारा कई बार पत्राचार एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके फलस्वरूप पीपीपी मॉडल के आधार पर दो नवीन प्राईवेट कम्पनीयों  टीएमसी माइनिंग एवं शारदा माइनिंग कों कोयला उत्खनन कार्य हेतु आवंटित किया गया है। किन्तु उक्त खदानों में कार्य करने हेतु बाहर से आये हुए व्यक्तियों की नियुक्ति की जा रही है जो अत्यंत खेद की विषय है। 

     चूंकि उक्त माईनिंग कम्पनियों में स्थानीय लोगों को नहीं लिया जा रहा है, जिसकी जानकारी होते ही हम लोगो के द्वारा मात्र एक सांकेतिक धरना दिया गया है  और एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक को अपनी बातों और मांगो से अवगत किया गया । इसके साथ ही उक्त दोनों प्राईवेट कम्पनियों के प्रतिनिधि मण्डल से भी हमारी बात हुई है । अगर आने वाले समय में हमारी मांगो को दरकिनार किया जाता है तो इन खदानों को हम नहीं चलने देंगे और अभी तो ये सांकेतिक धरना है। इसके बाद उग्र धरना प्रदर्शन एवं कोल परिवहन बंद किया जाएगा ।

whatsapp group
Related news