Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

कुपोषण दूर करने कुंजारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता संग जनप्रतिनिधियों ने बंटाए हाथ,वजन त्योहार पर किया गया सुपोषित आहार वितरण

news-details

कुनकुरी : जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के निर्देशानुसार जशपुर जिले में कुपोषण दूर करने जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है।इस कार्य में कलेक्टर के अपील पर जनप्रतिनिधि भी खुलकर अपना सहयोग दे रहे हैं,जो ग्राम कुंजारा में भी देखने को मिला।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कुंजारा के आंगनबाड़ी केंद्र में आज वजन त्योहार कार्यक्रम आयोजित किया गया,जहां बच्चों का वजन लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई।इस अवसर पर बच्चों को सुपोषित करने बच्चों के पालकों को जागरूक भी किया गया और उन्हें सुपोषित भोजन देने के फायदे बताते हुवे कुपोषण दूर करने के उपाय सुझाए गए।जिसके बाद वजन त्योहार में आए सभी बच्चों को सुपोषित आहार वितरण किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत कुंजारा के सरपंच व उपसरपंच ने भी अपनी शत प्रतिशत सहभागिता दर्शाते हुवे पालकों को जागरूक करते हुवे सुपोषित आहार के रूप में अंडा केला व अन्य आहार वितरण किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती इंद्रावती बघेल,सहायिका सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

whatsapp group
Related news