Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

काव्य कलश : कविताएँ कुछ कहना चाहती हैं वो आपके पास रहना चाहती हैं..,

news-details

श्रीमती नीलिमा मिश्रा


क्या तुम आओगी ?

पुरानी स्मृतियों की एक आग ,

जलाई है हमने , आज रात

एक दिल भी लाना ,

यहां दर्द है , घमासान 

निमंत्रण कम व चुने हुए हैं,

जैसे तुम फूल चुनती थी

न्यूटन दिखलाएगा प्रेम के धागे , जैसे दिखलाया था गुरुत्व , और मार्क्स समझाएगा , प्रेम के देवता क्यूपिड का नेत्र ऑपरेशन......!

वो अब देख सकता है ! हाँ ।

जैसे यकीन होता है , शिकारी को अपनी बंदूक पर ,

या औरतों को अपनी अदाओं पर।

उदघोष के साथ पढ़ी जायेगी कविताएं....!

तुम्हारी आवाज़ चाहिए  , तुम्हारे कान चाहिए।

क्या तुम आओगी?

आओ ,

आज की रात कविताओं की रात है।

जैसे विज्ञान दौड़ता है गणित होने ,

या 

कविता चाहती है संगीत होने ,

तुम आना ,

आज की रात है सच बाँटने की.....

तुम जरूर आना।

 

( फरेन की कविता का अंश )

 

नारी उत्पीड़न पर लिखी 9 विश्व स्तरीय कविताओं का कोलाज " वामा " जिसमें 8 कविताएँ विश्व की महिला कवयित्रियों की लिखी गईं हैं , और एक कविता पुरुषों का प्रतिनिधित्व करती है। इस कोलाज का मंचन अष्ट रंग.. भिलाई प्रस्तुत कर रहा है। 

" आप गणित , संगीत और कविताओं में झूठ नहीं बोल सकते। "

" कविताएँ कुछ कहना चाहती हैं , वो आपके पास रहना चाहती हैं "

 

सभी कविताएँ स्त्रियों के विभिन्न आयाम को परत दर परत उघाड़ती हुई एक ही स्वर में अलग अलग देशकाल , भूखंड से गुजरते हुए , आज के हालात की पड़ताल करती है..,

सहज भाषा , सरल काव्यविन्यास इन सभी कविताओं की विशेषता है , पर उसमें स्त्री की दुनियां कमोबेश एक ही है।

कविताओं में सभी कलाकार भिलाई और रायपुर की चुनिंदा अभिनेत्रियाँ हैं..,

whatsapp group
Related news