slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

डोमानहिल के बहुचर्चित तलवार कांड एवं चिकित्सक से अम्रद व्यवहार सहित 03 अलग अलग प्रकरण में चिरमिरी पुलिस ने किया 04 आरोपियों को गिरफ्तार

news-details

चिरमिरी । डोमानहिल के बहुचर्चित तलवार कांड एवं चिकित्सक से अम्रद व्यवहार सहित 03 अलग अलग प्रकरण में चिरमिरी पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । चिरमिरी पुलिस ने चारो आरोपियों के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 451(3), 115, 332(c), 3(5), 109 एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।

       मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी के नवपदस्थ थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि प्रार्थी परमिन्दर सिंह निवासी बाजारपारा डोमनहील ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 जुलाई की रात्रि करीब 10.45 बजे प्रार्थी का बहनोई अमृत सिंह अपने बच्चों की लेकर घुमाने के लिए उसके यहां आ रहा था, तो रास्ते में दो व्यक्ति बहनोई अमृत सिंह को स्कूटी कैसे चला हो कहकर मां बहन की गाली देने लगे । गाली गुप्तार की आवाज सुनकर ग्रार्थी घर से बाहर निकल कर देखा कि इसका बहनोई अमृत सिंह अपने बच्चा को लेकर स्कूटी को खड़ा कर रहा है । तब प्रार्थी गाली देने वालो को समझाकर अपने घर जाने के लिए बोलकर अपने घर आया । 

     कुछ देर बाद रोहित सिंह, विक्की, अमित, नवीन पाण्डेय आये और प्राथी घर के बाहर के दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर घुसकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखे लोहे के राड तथा तलवार से मारपीट की । मारपीट करने से प्रार्थी के बहनोई के माथे व सिर में, मनप्रीत सिंह के माथे पर प्रार्थी के गाल में, पेट में तथा बीच- बचाव करने आये प्रार्थी की मां बुलविन्दर कौर, बहन सुखविन्दर, जसप्रीत कौर को भी चोट लगा है । 

     प्रार्थी के रिपोर्ट पर चिरमिरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 203/24 कायम कर विवेचना में लिया । अपराध कायमी पूर्व सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर चिरमिरी पुलिस पार्टी ने घायल व्यक्तिों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया एवं घटना से एमसीबी एसपी चन्द्र मोहन सिंह को अवगत कराया । जिनके द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किया ।

       जिसके बाद एडीशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर तथा चिरमिरी सीएसपी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी विवेक पाटले, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह एवं थाना चिरमिरी पुलिस स्टाफ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए प्रकरण के फरार आरोपी रोहित सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी भीम दफाई सोनावनी डोमनहील चिरमिरी, विक्रम सिंह उर्फ विक्की उम्र 26 वर्ष निवासी भीम दफाई सोनावनी डोमनहील बिरमिरी, नवीन कुमार पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी ड्रायवर कालोनी डोमनहील चिरमिरी एवं अमित सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी 14 ब्लाक डोमनहील चिरमिरी को थाना तलब कर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकर किया । जिसके बाद आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

   इन्ही आरोपीयो के द्वारा घटना दिनांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी में रात्रि कालीन ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक व स्टाफ के साथ गाली गलौज व शासकीय कार्य में बाधा उत्त्पन्न का प्रयास किया गया था । जिस पर डॉ. जंयत यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी के रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 209/24 का कायम किया गया । इसी प्रकार प्रार्थी मोहम्मद रसीद पिता स्व. चांद मोहम्मद उम्र 35 वर्ष सा. सिनेमा हॉल इफाई कोरिया कॉलरी विरमिरी के रिपोर्ट में पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 194/24 सहित तीनों प्रकरणों में उक्त सभी आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तलवार एवं राड़ जप्त कर 22 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेज दिया गया है ।

      उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवके पाटले, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, नयन साय, प्रधान आरक्षक जय ठाकुर, संजय पाण्डेय, राजेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक बाल करण, शाहीद परवेज शामिल रहे ।

whatsapp group
Related news