महाकुंभ 2025 : उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाई कोच...1 दिसंबर से बढ़े हुए कोच के साथ चलेंगी ट्रेनें...पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ 2025 : उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाई कोच...1 दिसंबर से बढ़े हुए कोच के साथ चलेंगी ट्रेनें...पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ : प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सीएम योगी के निर्देशन तैयारी जोर शोर से चल रही है। सीएम योगी के निर्देशन में ल गातार अधिकारी काम कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने म हाकुंभ 2025 को देखते हुए कई ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए है। प्रयागराज में आने-जाने वाली ट्रेनों के कोच में बढ़ोतरी की गई। NR की ओर से चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाए गए है। इसके अलावा इंटरसिटी, नौचंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के कोच भी बढ़े।

बताया जा रहा है कि बढ़े हुए कोच के साथ ट्रेनें 1 दिसंबर से मार्च महीने तक चलेगी। 2013 के बाद एक बार फिर 12 साल के बाद 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में संगम स्थल पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ेगा, देश के हर कोने से पर्यटक आएंगे। इनमें से ज्यादातर यात्री ट्रेन में सफर करेंगे, ऐसे में उन्हें मैनेज करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया और रेलवे ने ट्रेनों में कोच की संख्या में बढ़ोतरी की।