Ind vs Eng 4th Test LIVE Score : मैनचेस्टर में आज से इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, 3 बजे होगा टॉस

Ind vs Eng 4th Test LIVE Score: मैनचेस्टर में आज से इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला बहुत दिलचस्प होगा, क्योंकि भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी।
India vs England 4th Test LIVE Score: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में चौथे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में खुद को जीवित रखना चाहेगी। यही कारण है कि ये मुकाबला बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होने की उम्मीद है। वैसे भी अब तक इस सीरीज के तीनों मैच करीबी रहे हैं और आखिरी दिन नतीजा निकला है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि ये मैच भी रोमांच रहे। भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण ये है कि कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, टॉस वे इस साल जीते नहीं हैं और मैनचेस्टर में रिकॉर्ड शर्मनाक है। इन सभी बाधाओं को पार करके ही टीम को जीत मिल पाएगी।
23 Jul 2025, 01:40:22 PM IST
Ind vs Eng LIVE Score: जो रूट रच सकते हैं इतिहास
जो रूट को टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के चार्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए केवल 120 रनों की आवश्यकता है। अगर वे मैनचेस्टर में ऐसा करते हैं तो रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे और उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर होंगे।
23 Jul 2025, 01:15:05 PM IST
Ind vs Eng LIVE Score: सचिन ने जड़ा है आखिरी शतक
सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आया था, जो किसी भारतीय द्वारा बनाया गया आखिरी व्यक्तिगत शतक इस मैदान पर है। भारत पिछले 35 सालों में यहां सिर्फ एक मैच खेला है, जो 2014 में खेला गया था।
23 Jul 2025, 12:56:20 PM IST
Ind vs Eng LIVE Score: इंग्लैंड ने घोषित कर दी है अपनी प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर
23 Jul 2025, 12:12:39 PM IST
Ind vs Eng LIVE Score: 3 बजे होगा टॉस
इंग्लैंड के समय के अनुसार सुबह 11 बजे चौथे टेस्ट मैच में टॉस होगा, जबकि उस समय भारत में दोपहर के 3 बजे होंगे। आधे घंटे बाद यानी साढ़े 3 बजे से मैच की शुरुआत होगी। सभी मैचों का समय यही है।
23 Jul 2025, 11:50:14 AM IST
Ind vs Eng LIVE Score: लियाम डॉसन-करुण नायर का संयोग
लियाम डॉसन कई सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। वे इंग्लैंड के लिए चौथा टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने डेब्यू उस मैच में किया था, जिसमें करुण नायर ने तिहरा शतक जड़ा था।
23 Jul 2025, 10:24:15 AM IST
Ind vs Eng LIVE Score: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट बहुत ही ज्यादा अहम है। यहां टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि अगर भारत को यहां हार मिलती है तो सीरीज भी टीम इंडिया हार जाएगी और मैच ड्रॉ हुआ तो फिर इस सीरीज में टीम इंडिया को कम से कम जीत नहीं मिलेगी।
23 Jul 2025, 09:49:28 AM IST
Ind vs Eng LIVE Score: 22 रन से तीसरा टेस्ट हारा था भारत
लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 22 रनों के करीबी अंतर से हार मिली थी। ऐसे में इस हार से उबरकर भारतीय टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी।
23 Jul 2025, 08:52:49 AM IST
Ind vs Eng LIVE Score: मैनचेस्टर में भिड़ेगी गिल और स्टोक्स की सेना
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड 3 मैचों के बाद 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में जीवित रहने के लिए मैच जीतना चाहेगी।