ये लो, गजब की डॉक्टरी ! बच्चे की बाईं आंख में थी समस्या...डॉक्टरों ने दाईं का कर दिया ऑपरेशन...पढ़ें पूरी खबर

ये लो, गजब की डॉक्टरी ! बच्चे की बाईं आंख में थी समस्या...डॉक्टरों ने दाईं का कर दिया ऑपरेशन...पढ़ें पूरी खबर

National News Desk/नोएडा : देश की राजधानी दिल्ली से सटे बड़े शहर ग्रेटर नोएडा में डॉक्टरों की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है।

दरअसल 7 साल की मासूम बच्ची की दाहिनी आंख में (Eye operation) दिक्कत थी, जिसको लेकर परिजन ग्रेटर नोएडा के गामा -1 स्थित आनंदस्पेक्ट्रम हॉस्पिटल गए। जहां डॉक्टर (Doctors) ने ऑपरेशन करने की बात परिजनों से कहीं। परिजन बच्ची के उपचार के लिए तैयार हो गए। डॉक्टर ने ऑपरेशन में करीब 45-50 हजार का खर्च भी बताया। परिजन इस पर भी राजी हो गए।

बच्चे की बायीं आंख में थी दिक्कत, डॉक्टरों ने दायीं आंख का किया ऑपरेशन : 

परिजनों के राजी होने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू किया और जब बच्ची का ऑपरेशन हो गया। बच्ची को आराम नहीं मिला तो परिजनों ने देखा कि जिस आंख का ऑपरेशन होना था, उस आंख का तो ऑपरेशन ही नहीं हुआ। डॉक्टर ने दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया। यानी तकलीफ बाए आंख में थी और डॉक्टर ने ऑपरेशन दाहिनी आंख का कर दिया।

हालांकि इसकी शिकायत जब परिजनों ने पुलिस से की तो पुलिस ने डॉक्टर को थाने में बुलाया। जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस के सामने ही कबूल किया कि उसने ऑपरेशन गलत कर दिया।

हालांकि इस लापरवाही के बाद परिजन काफी ज्यादा गुस्से में है और वह डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।