नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए कन्या महाविद्यालय के छात्राओं ने लिया शपथ..

नदीम खान सूरजपुर
सूरजपुर 13 अगस्त 2025/शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य बृजलाल साहू के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संदीप कुमार सोनी ने नशा को नाश का कारण बताते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए छात्राओं से अपील की। इस कड़ी में डॉ. धनञ्जय पांडेय ने नशा के कारण मानव स्वास्थ्य , परिवार तथा समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में छात्राओं को अवगत कराया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए नशा मुक्त समाज को जरुरी बताया।
पुनीत गुप्ता सहायक प्राध्यापक द्वारा उपस्थित समस्त छात्राओं तथा महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर -शैक्षणिक स्टॉफ को नशा मुक्त समाज के लिए शपथ दिलाया गया, साथ ही साथ स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी पूजांजली भगत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण दिग्विजय सिंह ,डॉ. विनोद कुमार साहू ,रोहित कुमार सेठ तथा सजीत खलखो ,तमलेश्वर राजवाड़े भी उपस्थित रहे।