Chhattisgarh Crime : मार्केटिंग के नाम पर लूट ली आबरू.! पहले नंबर लिया, फिर अपने साथ लेकर गया....प्यास लगी तो पिला दी ये चीज...फिर होटल में ले जाकर…पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime : मार्केटिंग के नाम पर लूट ली आबरू.! पहले नंबर लिया, फिर अपने साथ लेकर गया....प्यास लगी तो पिला दी ये चीज...फिर होटल में ले जाकर…पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh Crime : मार्केटिंग के नाम पर लूट ली आबरू.! पहले नंबर लिया, फिर अपने साथ लेकर गया....प्यास लगी तो पिला दी ये चीज...फिर होटल में ले जाकर…पढ़ें पूरी खबर

बस्ती. बलरामपुर से मार्केटिंग का काम करने आई युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पटेल चौक स्थित ग्रीन वैली होटल में मार्केटिंग का काम करने आई युवती से एक युवक ने दुष्कर्म किया है. युवक ने पहले मार्केटिंग से जुड़ने के लिए उसका नंबर लिया. फिर अन्य लोगों को जोड़ने के नाम पर युवती को साथ लेकर गया.

दरअसल, रास्ते में युवती को प्यास लगी. जिसके बाद युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया. जिससे युवती को चक्कर आ गया. इसके बाद आरोपी युवती को होटल लेकर पहुंचा. यहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका न्यूड वीडियो बना लिया. वीडियो बना कर वह युवती को आए दिन ब्लैकमेल करता था.

फिलहाल, युवती के मुताबिक युवक उसे पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इस सबके बाद पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की फरियाद की है.