Chhattisgarh Breaking : निकाय चुनाव की घोषणा.! राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक आज...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Breaking : निकाय चुनाव की घोषणा.! राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक आज...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Breaking : निकाय चुनाव की घोषणा.! राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक आज...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव की तारीखों और आचार संहिता लागू होने को लेकर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। इसी को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मुख्य सचिव और DGP मौजूद रहेंगे। वहीं सभी कलेक्टर और आईजी VC से जुड़ेंगे। 

 

आज होने वाली बैठक के बाद कयास लगाया जा रहा है कि कल के बाद कभी भी अचार संहिता का ऐलान हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है।

वहीं, उम्मीदवारों की तलाश भी जोरों पर है। सभी दलों ने संभावित दावेदारों से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। इस बार के चुनावों को लेकर जनता और राजनीतिक दलों में उत्साह और सरगर्मी का माहौल है। अब सभी की निगाहें निर्वाचन आयोग की बैठक और उससे जुड़े फैसलों पर टिकी हुई हैं।