CG Crime : इलाके में फैली सनसनी.! मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या..खून से लथपथ मिली लाश..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Murder News/तखतपुर. तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई है. रविवार सुबह पुजारी की लाश मंदिर परिजर में खून से लथपथ मिली है. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सूरीघाट के पाठ बाबा मंदिर का पूरा मामला है. जहां आज सुबह पुजारी जागेश्वर पाठक की खून से सनी लाश मिली. घटना की सूचना पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुजारी के सिर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान पाए गए हैं. अज्ञात आरोपी मर्डर की घटना को अंजाम देकर हुए फरार हो गए हैं. पुलिस मामले में आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है.
फिलहाल, बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि यह बहुत ही जघन्य हत्या है. कोई बड़ी रंजिश के चलते वारदात की आशंका है, लेकिन अब तक ऐसी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस इस मामले में बारीकियों से जांच कर रही है. जल्द ही वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.