CG Accident Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा.! बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से टकराया..मौके पर ही मौत..पढ़ें पूरी खबर

CG Accident Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा.! बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से टकराया..मौके पर ही मौत..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पलारी-बलौदी मार्ग पर बलौदी नहर के पास सुबह 7:30 बजे एक बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल घटना के समय युवक पलारी से बलौदी की ओर जा रहा था। बलौदी मोड़ पर वह अपनी बाइक पर नियंत्रण खो बैठा। बाइक सीधे ट्रैक्टर के इंजन से जा टकराई। ट्रैक्टर बम्हनी रेत घाट से पीएम आवास के लिए रेत लेकर टिपवान गांव जा रहा था।

फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अत्यधिक तेज गति से आ रही थी। ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में पलट गई। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।