Big News : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर में जीशान अहमद की एंट्री..वीडियो में दोनों को साथ देखने के बाद चढ़ा पिता का पारा..खाना बनाने के दौरान मारी तीन गोलियां..पढ़ें पूरी ख़बर

Big News : राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने, जिस म्यूजिक वीडियो का जिक्र किया है वो एक साल पहले जारी हुआ है। यह सॉन्ग यू-ट्यूप पर मौजूद है। इसे एक साल में अबतक सिर्फ 4500 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
इस म्यूजिक वीडियो में राधिका ने इनामुल हक उर्फ जीशान अहमद (Zeeshan Ahmad) संग काम किया था। इस वीडियो का नाम नाम कारवां था। इसके बोल कुछ ऐसे हैं- कारवां चलता रहा मेरा. दिन भी ये ढलता रहा मेरा.. फिर तुम्हारी याद आई हमको. रो गए हम सोच करके तुमको… INAAM यूट्यूब चैनल पर ये गाना है। अब इस केस के बाद से लोग INAAM चैनल पर राधिका हत्याकांड पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा- कितना मासूम चेहरा है।कितनी प्यारी आंखें हैं। लगता नहीं कि ये लड़की अब इस दुनिया में नहीं है।
पुलिस इन एंग्ल से मामले की जांच करेगी
फिलहाल, पुलिस अब मामले को इनामुल हक के एंगल से भी जांच करेगी। राधिका के पिता ने पुलिस को बताया है कि वो बेटी के इस वीडियो से नाराज था। कई बार इस वीडियो को हटाने के लिए बेटी से कह चुका था। बावजूद इसके राधिका वीडियो को सोशल मीडिया से नहीं हटा रही थी। साथ ही पुलिस राधिका और इनामुल के बीच लव एंग्ल से भी मामले की जांच करेगी। पुलिस को अंदेशा है कि हो सकता है कि दोनों के बीच प्यार था। राधिका का पिता इसे कबूल नहीं कर रहा था। बेटी ने इनामुल का साथ नहीं छोड़ा तो झूठी शान के चक्कर में बेटी की हत्या कर दी।
क्या हुआ था घटना वाले दिन
वहीं, राधिका के चाचा ने भी कहा- सुबह साढ़े 10 बजे हमें जोरदार धमाके की आवाज आई. मैं और मेरा बेटा पीयूष दौड़कर भैया के घर पहुंचे। वहां देखा तो राधिका खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी। धीरज तो काम से बाहर गया था। घर पर सिर्फ भैया दीपक और भाभी मंजू सहित राधिका ही थी। मेरे भैया के पास .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर है। हमने देखा राधिका की कमर पर गोलियां दागी गई हैं। मैंने और पीयूष ने राधिका को तुरंत सेक्टर- 56 के Asia Marinho Hospital लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया।
सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में कई बार बढ़ाया मान
दरअसल, AITA गर्ल्स अंडर-18 वर्ग में राधिका 22 जनवरी, 2018 को 75वें स्थान पर पहुंचीं थी। AITA विमेन सिंगल्स में वे 12 फरवरी, 2018 को 35वें स्थान पर पहुंचीं थीं। विमन डबल्स में 5 अप्रैल, 2021 को राधिका का सर्वश्रेष्ठ 53वां स्थान रहा। विमन डबल्स में टॉप 100 में 112 हफ्ते तक अपना स्थान बनाए रखा। AITA विमन सिंगल्स में टॉप 100 में जगह बनाने वाली राधिका हरियाणा की केवल चार खिलाड़ियों में से एक थीं। 4 नवंबर 2024 तक विमन डबल्स में उनकी आईटीएफ रैंकिंग 113 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक थीं।
स्कूल में पढ़ाई के दौरान टेनिस खेलना शुरू किया
फिलहाल, राधिका यादव ने स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की। 2018 में कॉमर्स में 12वीं क्लास पास की। स्कूल के शुरुआती दिनों में ही राधिका ने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। हाल ही में युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए एक एकेडमी शुरू की थी। राधिका ने 4 नवंबर 2024 तक आईटीएफ महिला युगल में अपने करियर की सर्वोच्च 113वीं रैंकिंग हासिल की थी।