बड़ी खबर : सारनाथ एक्सप्रेस में फर्जी TTE...शराब के नशे में यात्रियों से वसूल रहा था किराया...ऐसे खुली पोल...पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर : सारनाथ एक्सप्रेस में फर्जी TTE...शराब के नशे में यात्रियों से वसूल रहा था किराया...ऐसे खुली पोल...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। ट्रेनों में आमतौर पर TTE (Travelling Ticket Examiner) को टिकट की जांच करते हुए देखा जाता है। टिकट नहीं होने पर वो यात्रियों से जुर्माना भी वसूलते हैं, लेकिन कई बार कुछ शातिर ठग टीटीई की तरह ड्रेस पहनकर लोगों से पैसे वसूलते भी पकड़े गए है। रविवार को सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रियों की सतर्कता के चलते एक ऐसे ही फर्जी टीटीई को पकड़ा गया।

ऐसे खुली फर्जी TTE की पोल

वहीं जानकारी के अनुसार, सारनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच M1, M2, S1 और S2 में एक युवक टिकट चेक कर रहा था। यात्रियों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ क्योंकि वह व्यवहार में असामान्य लग रहा था और टीटीई की ड्रेस की जगह सिर्फ काला कोट पहने हुए था। एक यात्री ने तुरंत दूसरे कोच के असली टीटीई को इस बारे में सूचित किया।

दरअसल, असली टीटीई ने युवक से पूछताछ की, तो वह नशे में धुत पाया गया और खुद को टीटीई बताने की कोशिश कर रहा था। असली टीटीई ने तुरंत ट्रेन स्टाफ और सुरक्षा बलों को सूचित किया। उसलापुर स्टेशन पार करने के बाद आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को पेंड्रारोड स्टेशन पर पकड़ लिया।

फिलहाल, गिरफ्तार युवक की पहचान हामिद हुसैन, पिता अहमद हुसैन, निवासी जलेबी चौक, भिलाई पावर हाउस के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि वह काले कोट में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। पेंड्रारोड जीआरपी ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 204,205,318 और 319 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।