बगीचा जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने नवनिर्वाचित सरपंच,उपसरपंच को शोशल मीडिया मे शुभकामनायें दी कहा सब मिलकर जनपद का करेंगे विकास

बगीचा/साहीडांड - चुनाव समाप्ति के बाद बगीचा जनपद के सभी नवनिर्वाचित पंच,सरपंच,उपसरपंच को जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने शोसल मीडिया के माध्यम से शुभकामनायें देते हुए कहा अब अपने अपने क्षेत्र के विकास की योजना बनाएं और सब मिलकर जनता के हित हेतु कार्य करें।उपाध्यक्ष गुप्ता ने आगे कहा सबकी पहली प्राथमिकता रहे की जनपद को विकास के ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।साथ ही सबको चुनाव समय हुए निंदा शिकायत को दूर कर सब मिलकर विकास का काम करेंगे।साथ ही सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को ईमानदारी से जनता की सेवा करने हेतु सलाह भी दिये।