Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

ग्राम पंचायतों में स्वच्छता स्थायित्व, प्लास्टिक प्रबंधन के साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन

news-details

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत  जो 11 सितंबर 2019 से 2 अक्टूबर 2019 तक क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायतों में स्वच्छता स्थायित्व, प्लास्टिक प्रबंधन के साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा सार्वजनिक स्थानों पर चौक चौराहा दार्शनिक स्थल पर श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई एवं प्लास्टिक प्रबंधन प्लास्टिक मुक्त जशपुर बनाने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएंगे जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में प्लास्टिक मुक्त जशपुर बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में प्लास्टिक के  कम से कम उपयोग  एवं प्लास्टिक के उपयोग से  दुष्परिणाम के बारे में  समझाईस दी गई कार्यक्रम के अध्यक्ष कलेक्टर महोदय द्वाराअपने उद्बोधन में कहा जशपुर प्राकृतिक स्वरूप से बहुत ही सुंदर और रमणीय हैं हम इसकी सुंदरता को प्लास्टिक उपयोग करके कुरूप ना बनाएं यह प्रकृति का उपहार है इसे सहेज कर रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी हैं इस जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से पालन करना हम सभी का दायित्व है। अतः प्लास्टिक के उपयोग कम से कम करना होगा अन्य शहरों की अपेक्षा जशपुर में प्लास्टिक का कम ही उपयोग है किंतु हमारी दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाले प्लास्टिक जिनमें कुरकुरे चिप्स लेस मसाले के पैकेट तेल के बॉटल सामान खरीदने पर मिलने वाली पॉलिथीन इसको कम से कम करना होगा जिससे हम जशपुर के पर्यावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रख सकें इसके साथ ही जशपुर के समस्त दार्शनिक स्थल दमेरा, रानीदाह, देश देखा, महेश्वर पहाड़ कैलाश गुफा खुडिया रानी राजपुरी फॉल गुल्लू फॉल   कोतेबीरा ,इन प्राकृतिक सौंदर्य दार्शनिक स्थलों पर प्लास्टिक का पूर्ण रूप से प्रतिबंध करें ताकि इनका सौंदर्य स्वरूप बरकरार रहे इसके साथ ही भविष्य को अस्वस्थ बनाने हेतु वायुमंडल में घूम रही विषैली गैस है जो प्लास्टिक के जलाने से उत्पन्न होती हैं वह हमारे स्वास्थ्य पर  कुप्रभाव डाल रही हैं जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी मानसिक और शारीरिक रूप से असक्षम हो सकती है इसके साथ ही प्लास्टिक के कारण आज हजारों मूक पशु गायों की बेवजह मृत्यु हो रही है जिसका कारण हम सभी के द्वारा उपयोग किए गए प्लास्टिक है हमारे द्वारा विभिन्न आयोजनों में प्लास्टिक पॉलिथीन का बृहद रूप में उपयोग किया जाता है प्लास्टिक के डिस्पोजल मैं चाय पानी साथ ही प्लास्टिक में गर्म चीज डालने से कैंसर के रसायन उत्पन्न होते हैं जो बड़ी मात्रा में कैंसर को बढ़ावा देते हैं आज हमें जरूरत है अपने गांव को स्वस्थ गरीबी मुक्त एवं सुंदर बनाने की आज हमारी मेहनत का कमाया हुआ पैसा बेवजह अस्वच्छता और गंदगी के कारण दवाइयों और बीमारियों में खर्च हो रहा है हमारी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है इसका कोई दूसरा कारण नहीं बल्कि हम सभी की अनदेखी है जो गंदगी और बीमारियों को गंदगी के माध्यम से बीमारियों को आमंत्रण देते हैं सभी विहान की महिलाएं अपनी आजीविका से समृद्ध हो सकते हैं इसके लिए घर स्तर पर साल की पत्ते की पत्तल , दोना एवं सिलाई के माध्यम से कपड़े के थैले बनाकर उन्हें बाजार में लाकर सम्रद्धि कर सकते हैं जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और हम  स्वस्थ रहेगा घर में आर्थिक समृद्धि भी होगी साथ ही कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने यह निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में होने वाली बैठकों एवं कार्यशाला में पूर्ण रूप से प्लास्टिक की पानी की बोतलें प्लास्टिक के डिस्पोजल प्रतिबंधक हो जाएंगे शासकीय कार्यालयों में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग किए जाने हेतु दिशा निर्देश जारी होंगे  इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर खगेस्वर मंडावी  जी  ने भी अपने उद्बोधन में  प्लास्टिक आज देश की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है इससे निजात पाना हम सभी का दायित्व है जिसके लिए हमें स्वयं प्रेरित होकर अपने दैनिक उपयोग में  अन्य कार्यों में प्लास्टिक की जरूरतों एवं उसके उपयोग को कम करना होगा पहली शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी ग्राम पंचायत आरा,गिरांग,सिटोंगा,पुरतेंगा,बघिमा,जुरगुम,नीमगांव,सारुडीह,लोदाम, के स्वछग्रही दीदी और सचिव ने सबसे पहले कलेक्टर निलेश कुमार क्षीर सागर के समक्ष अपनी पंचायत को प्लास्टिक मुक्त  मॉडल पंचायत बनाने हेतु पूर्ण आश्वासन दिया

कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन कर  जिला सलाहकार राजेश जैन एन आर एल एम के सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनोज मिश्रा  ब्लॉक समन्वयक कुंज बिहारी यादव दीपक साहू राकेश मिंज आलोक टोप्पो यासिर आदिल के साथ  ग्राम पंचायत की स्वच्छाग्रही महिलाएं  सचिव  एवं रोजगार सहायक  उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news