Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

रतलाम पुलिस वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए बिना लाइसेंस और नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरू।

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए अब रतलाम पुलिस बिना लाइसेंस और खासकर नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरू कर रही है।रतलाम पुलिस के अनुसार नाबालिग यदि वाहन चलाते मिले तो उनके अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। रतलाम पुलिस ने मंगलवार को कुछ स्कूलों के बाहर कार्रवाई शुरू भी कर दी।

एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर मंगलवार से रतलाम पुलिस ने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस चौराहों के साथी स्कूल के बाहर भी वाहनों की चेकिंग शुरू कर रही है पुलिस का कहना है कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा होती है, वही देखने में आ रहा है कि स्कूल और कोचिंग के लिए अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को दुपहिया वाहन दे रहे हैं ,जो नियम के अनुसार सही नहीं है। रतलाम पुलिस के अनुसार नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए देना लापरवाही के साथ दंड की श्रेणी में आता है। इसलिए नाबालिक द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर अभिभावकों के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्कूल, कोचिंग या मार्केट जाते समय या तो स्वयं ड्राप करें या किसी यात्री वाहन का उपयोग करें या उन्हें साइकल उपलब्ध कराएं। पुलिस ने नाबालिग बच्चों को दुपहिया वाहन नहीं देने की अपील की

whatsapp group
Related news