Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

रतलाम : युवा फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा की शार्ट फिल्म स्ट्रीट सिंगर को शार्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चयनित किया गया, खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 17 से 23 दिसंबर तक खजुराहो में आयोजित

news-details

भरत शर्मा रतलाम

रतलाम,07 दिसंबर आज का दिन न्यूज पोर्टल :  युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की शार्ट फिल्म स्ट्रीट सिंगर को खुजराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है। खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 17 से 23 दिसंबर तक खजुराहो में आयोजित होगा और इसमें देश विदेश की कई बडी फिल्मी हस्तियां भाग लेंगी।

इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के लिए रतलाम की फिल्म का चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजुराहो में इस बार चौथा इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल आयोजित किया जा रहा है। खजुराहो में आयोजित होने वाले इस अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टीवल में बालीवुड के साथ साथ हालीवुड के भी कई फिल्म निर्देशक और कलाकार शामिल होते है। इस फिल्म फेस्टीवल में अलग अलग श्रेणियों में देश विदेश की कई फिल्में प्रदर्शित की जाती है।

युवा फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा की शार्ट फिल्म स्ट्रीट सिंगर को शार्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है। चयन समिति के सदस्य फिल्म निर्देशक परेश मसीह ने स्ट्रीट सिंगर फिल्म के चयन की जानकारी दी। शार्ट फ़िल्म स्ट्रीट सिंगर स्थानीय कलाकारों को लेकर बनाई गई है और इसमें बैंड के कलाकारों के संघर्ष को दिखाया गया है।

हरीश शर्मा को इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। फ़िल्म का प्रदर्शन 19 या 20 दिसम्बर को किया जाएगा। श्री शर्मा इससे पहले मालवा मराठा नामक हिट फिल्म का निर्देशन कर चुके है। उनकी इस फिल्म ने भी देश विदेश में काफी सराहना बटोरी थी।

whatsapp group
Related news