Updates
  1. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस को घेरते हुवे कहा,अपनी ही पार्टी के भीतर हो रहे महिलाओं उत्पीड़न पर प्रियंका का व्यवहार न्यायोचित नहीं,महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती है प्रियंका
  2. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : जुदेव ने कहा राहुल गाँधी ने भारत के राजाओं महाराजाओं को किया अपमानित
  3. रतलाम/कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में
  4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया बयान जारी कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता कर रही भरोसा
  5. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश में वातावरण : महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा
slider
slider

मातृ दिवस पर विशेष-पत्रकार सुधीर चौहान की कलम से

news-details

मातृ दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के नाम एक संदेश

रायगढ़ - मातृ दिवस के उपलक्ष में आप सभी को ढेर सारी बधाई प्रत्येक बच्चों के लिए आज का दिन बहुत ही अनमोल है। आज आपके जीवन का सबसे अनमोल रतन अपनी मां को पूजने का,प्यार करने का और संवारने का दिन है। बच्चो आज आप इस दुनिया में है तो उसी मां के बदौलत है।

मां शब्द जितना छोटा है उसकी व्याख्या तीनो लोक के स्वामी भी मिलकर नहीं कर पायेंगे क्योंकि इस दुनिया में 9 महीने गर्भ में जिस प्रकार आपको अपने लहू के कतरे, सांसों की धड़कन और सारे विघ्न बाधाओं से अक्षुण्ण रखती है वह अपने आप में ईश्वर की एक अद्भुत करिश्मा है जो कि इस धरा पर सिर्फ मां को ही प्राप्त है लेकिन एक मां का कार्य यहीं समाप्त नहीं होता जन्म देने के बाद अपने अमृत रूपी दूध से आप को पाल - पोस कर बड़ा करती है सारी दुनिया की बाधाओं से आप को सुरक्षित रखते हुए, आपके सारे गम को अपने हृदय में छुपा कर नित्य नये आशीर्वचनों से आपके जीवन मार्ग को प्रशस्त करती है । इस उम्मीद से की एक दिन मेरा लाल इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ इंसान बनेगा/बनेगी ।दुनिया मेरे लाल के नाम से मुझे जानेगी,यही अभिलाषा एक मां की होती है। अपने जीवन काल में एक मां अपने बच्चे को संरक्षण देती ही है जीवन के बाद भी अपने संतान को हमेशा आशीर्वचन के कवच कुंडल में संजो कर रखती है। 

अतः ऐसे बच्चे जिनकी मां इस दुनिया में नहीं है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है आपकी मां हमेशा आपके जीवन के साथ-साथ आशीर्वचन रूपी परछाई के समान आपके साथ  चल रही है।

आज मातृ दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी , अभिभावक , बच्चे अपनी-अपनी मां के चरणों में पांच संकल्प रूपी वचनों से उनका मान बढ़ाएं:-

1) हम यह प्रण करते हैं कि हम ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे मेरी मां की आंखों में आंसू आएंगे।

2) हम जीवन में छोटा या कोई भी बड़ा कार्य मां की अनुमति और आशीर्वाद के बिना नहीं करेंगे।(बच्चों आप कभी जीवन में कुछ बड़ा करने जा रहे हैं तो हो सकता है आपकी माता भविष्य की आशंकाओं से भयभीत होकर आपको अनुमति ना दे लेकिन इससे घबराना नहीं है , उन्हें प्यार से समझना है।

3) चाहे हम कितनी भी बड़ी गलती क्यों नहीं किए हो मां से कभी झूठ नहीं बोलेंगे । बच्चों याद कीजिए कन्हैया भी अपनी मां की आशु पोछते हुए कहा था मां "मैंने ही माखन खायो"।

4) हम जीवन में ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे मेरी मां के आंचल पर दाग लगेगा।

5) मां के दूध का कर्ज इस दुनिया में कोई नहीं  उतार सकता लेकिन हम उनकी इतनी सेवा करें की चारों धाम का सुख उनके चरणों में हमें प्राप्त हो जाए।

whatsapp group
Related news