Updates
  1. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस को घेरते हुवे कहा,अपनी ही पार्टी के भीतर हो रहे महिलाओं उत्पीड़न पर प्रियंका का व्यवहार न्यायोचित नहीं,महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती है प्रियंका
  2. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : जुदेव ने कहा राहुल गाँधी ने भारत के राजाओं महाराजाओं को किया अपमानित
  3. रतलाम/कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में
  4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया बयान जारी कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता कर रही भरोसा
  5. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश में वातावरण : महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा
slider
slider

बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा द्वितीय चरण में 43 यूनिट रक्तदान किया गया

news-details

रतलाम से जिला ब्यूरो भरत शर्मा

आज का दिन न्यूज रतलाम: 8 मई शुक्रवार विगत दिनों जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्त की कमी के कारण बजरंग दल द्वारा चलाए गए रक्तदान अभियान के अंतर्गत आज दूसरे चरण में हनुमान प्रखंड द्वारा 43 युनीट रक्तदान किया गया | 

रक्तदान कार्यक्रम में मातृशक्ति  बहनों खुशबू मुणत ,पुजा बोहरा द्वारा भी रक्तदान किया गया| सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रक्तदान का कार्यक्रम चार चरणों में किया जा रहा है इसी के अंतर्गत अगले चरण में सोमवार को श्रीराम प्रखंड द्वारा रक्तदान किया जाएगा एवं अंतिम चरण में कालिका माता प्रखंड द्वारा रक्तदान किया जायेगा इस तरह कुल 100 से भी अधिक यूनिट रक्तदान जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में संपन्न कराया जाएगा जिससे जिला चिकित्सालय में भर्ती किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी के चलते कोई परेशानी ना हो |

इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,जिला मंत्री राहुल सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक राघव त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मुकेश व्यास,पवन बंजारा ,योगेश चौहान ,प्रखंड अध्यक्ष मनोज पवार ,मंत्री श्रेय सोनी ,संयोजक भानु प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|

 उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख कमलेश पवार ने दी |

whatsapp group
Related news