Updates
  1. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस को घेरते हुवे कहा,अपनी ही पार्टी के भीतर हो रहे महिलाओं उत्पीड़न पर प्रियंका का व्यवहार न्यायोचित नहीं,महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती है प्रियंका
  2. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : जुदेव ने कहा राहुल गाँधी ने भारत के राजाओं महाराजाओं को किया अपमानित
  3. रतलाम/कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में
  4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया बयान जारी कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता कर रही भरोसा
  5. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश में वातावरण : महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा
slider
slider

विघ्नहर्ता भगवान को मास्क पहनाकर कोरोनावायरस के संक्रमण की गंभीरता को लेकर लोगों को संदेश देने की कोशिश

news-details

रतलाम से जिला ब्यूरो भरत शर्मा

आज का दिन न्यूज  रतलाम: रतलाम 25 अप्रैल शनिवार पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताकरण गणपति मंदिर में इन दिनों भगवान को मुंह पर मास्क पहनाया गया है। संसार के विध्न हरने वाले भी अगर मुंह पर मास्क पहन रहे है तो कोरोना महामारी की गंभीरता को समझा जा सकता है।

रतलाम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि घर में रहे व सुरक्षित रहे। बाहर बेहद जरूरी कार्य होने पर ही निकले व जब निकले तो मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर आए। यह कहना है पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताकरण गणपति मंदिर के ट्रस्ट सदस्य जनक नागल का। असल में मंदिर में इन दिनों भगवान को मुंह पर मास्क पहनाया गया है। संसार के विध्न हरने वाले भी अगर मुंह पर मास्क पहन रहे है तो कोरोना महामारी की गंभीरता को समझा जा सकता है।

असल में इन दिनों भगवान के मंदिर भक्तों के लिए बंद है। मंदिर में सुबह व शाम को पुजारी आकर नित्य आरती करते है व कुछ देर रुककर चले जाते है। जिन भक्तों ने पूर्व से ही चोला चढ़ाने के लिए राशि जमा की हुई है, उनकी तरफ से नियमित रुप से चोला चढ़ता है। इसलिए जब इस बार चोला चढ़ाया गया तो कोरोना थीम को ध्यान रखा गया। इसके लिए भगवान के मुंह को नाक के उपर तक मास्क तक ढ़का हुआ है। साथ में जो रिद्धी सिद्धी है उनको इससे मुक्त रखा गया है।

*पहली बार भगवान ने पहना मास्क*

बता दे कि जब से मंदिर बना है, तब से अनेक बार तरह तरह से चोले मंदिर में भगवान को चढ़ाए गए। इसमे प्रमुख रुप से शिवरात्रि के दौरान भांग का चोला हो या जन्मअष्टमी पर माखन का चोला हो, या फिर नागपंचमी पर शेषनाग का रुप भगवान गणपति को दिया गया हो, लेकिन भगवान को पहली बार मास्क पहनाया गया है। मंदिर समिति के नागल के अनुसार चोला पहनाकर मात्र यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि भगवान चाहते है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क पहनकर रखें, क्योंकि यह समय की मांग है। इतना ही नहीं, घर से निकले तो हाथ को बार बार सैनिटाईजर करें। इसके अलावा घर में रहते हुए भी हाथ को साबुन से लगातार धोएं। इस बारे में समिति सदस्य नागल ने आमजन से अपील की, वे मास्क का प्रयोग किए बगैर घर से बाहर नहीं आए।

whatsapp group
Related news