Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

कोरोना वारियर्स के सम्‍मान,भारत के वीर योद्वा महाराणा प्रताप की जयंती,भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद वीर जवानों की शहादत और उनकी देशभक्ति को नमन करने हेतु आज जन अभियान परिषद रतलाम द्वारा वंदेमातरम गीत का गायन और भारतमाता कि जय के उद्घोष का वृहद् आयोजन सम्पन्न

news-details

रतलाम से जिला ब्यूरो भरत शर्मा

आज का दिन न्यूज रतलाम: 9 मई शनिवार  राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का देशवासियों से आव्हान ''वयं राष्‍ट्रे जागृयाम''अर्थात हम सभी राष्‍ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे। कोरोना वायरस कि जंग में समाज को अग्रणी होकर समाज के हर वर्ग का सहयोग और समाज को चौकन्‍ना रखना होगा । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कोरोना वारियर्स के सम्‍मान हेतु अपील कि गयी थी आज म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम के नमस्‍ते अभियान के अंतर्गत आज कोरोना वारियर्स के सम्‍मान, भारत के वीर योद्वा महाराणा प्रताप की जयंती,भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद वीर जवानों की शहादत और उनकी देशभक्ति को नमन करने हेतु वंदेमातरम गीत का गायन और भारतमाता कि जय का उदद्योष किया गया ।

इस विराट आयोजन में सम्पूर्ण जिले के कोरोना वारियर्स, डाक्‍टर,सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी, समाजसेवी,जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,जिला/विकासखण्‍ड समन्‍वयक,प्रस्‍फुटन समितियां,स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं,सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम से जुडे बीएसडब्‍ल्‍यू परामर्शदाता व छात्र,विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाडी,आमजन आदि बडी संख्‍या में सपरिवार अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज की सभी प्रतिभागियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए,अपने अपने घर व कर्तव्‍य स्‍थल पर रहते हुए वंदेमातरम गान का गायन और भारत माता कि जय का उदधोष किया। कार्यक्रम मे जिलें सहित देश के प्रदेशों से विभिन्‍न स्‍थानों से प्रतिभागी शामिल हुए ।।

whatsapp group
Related news