Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से जिले के लगभग 6 हज़ार लोगों को मिला लाभ, योजना अंतर्गत 3. 69 करोड़ तक की राशि की दी गयी मदद

news-details

बैकुंठपुर । राज्य शासन द्वारा शुरू की गई डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से सोनहत के 55 वर्षीय जगत राम को इलाज के खर्च में मदद मिली। बीते वर्ष ही उनका ऑर्थोपेडिक सर्जरी हुई जिसमें 15 हज़ार रुपये तक का खर्च आया, पर योजना के तहत उन्हें बीमा राशि की सुविधा मिली और उनका निःशुल्क इलाज हो पाया है।

इसी तरह खड़गवां के मनीष कुमार को भी ऑर्थो सर्जरी में शासन की इस योजना के तहत सहायता मिली और आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। सरभोका की सुनीला साकेत को 25 जनवरी 2021 को इलाज में लगे 16 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत मिला।

नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। हर क्षेत्रए वर्ग के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा समय-समय पर योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं इलाज में होने वाले व्यय में मदद करने के लिए राज्य शासन द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है।

योजनांतर्गत पात्र परिवारों को चिन्हांकित बीमारियों के इलाज हेतु गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 50 हजार से 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। जिले में वर्ष 2020 से सितम्बर 2021 तक कुल 5 हजार 976 लोगों को योजना से लाभ हुआ है और 3 करोड़ 69 लाख 53 हजार 968 रुपए की राशि की मदद की गई है।

whatsapp group
Related news