Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

16 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर रायगढ़ जिले में फेडरेशन की बैठक सम्पन्न

news-details

 

9 विकास खण्ड के सभी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी राजधानी में स्कूलों में ताले बन्द की स्थिति

 

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

रायगढ़ - 7 मार्च को छ ग के वृहद संगठन छ ग स शि फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक कमला नेहरू उद्यान रायगढ़ में आयोजित की गई।

ज्ञात हो कि छ ग सरकार की इस बजट में  छ ग स शि फेडरेशन की चार सूत्रीय मांगों में से एक मांग संविलियन सम्पूर्ण संविलियन पूर्ण हुई पर शिक्षाकर्मी वर्ग 3 परिवर्तित नाम सहायक शिक्षक की प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति जस का तस रह गया। तब से वर्ग 3 नाखुश व आक्रोश की स्थिति में हैं।ऐसी स्थिति आज के आयोजित बैठक में देखने को मिली।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में यह निर्णय लिया कि 16 मार्च विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु विकास खण्डवार,संकुल वार बैठक आयोजित की जाएगी एवं शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु संकुल, विकास खण्ड पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

इन स्थिति को भांपने से यह लग रहा है कि 16 मार्च को प्राथमिक शालाओं के ताले बन्द हो सकते हैं साथ ही वर्तमान में संचालित बोर्ड परीक्षाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

शिक्षाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर 6 मार्च से आन्दोलन की शुरुआत निचली स्तर से प्रारंभ कर चुके हैं एवं 15 मार्च तक जारी रखकर एक विशाल आंदोलन 16 मार्च को रायपुर में विधानसभा घेराव के रूप में होगी।

आज के इस बैठक में प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल प्र जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, जिला सचिव धनीराम पटेल, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी,राहुल डनसेना, विनोद मेहर, एस कुमार सारथी, मनोज गुप्ता, देवकी चौहान,श्यामा सिदार,विनीता नायक,दीपिका कौशिक, संगीता केरकेट्टा, मीनाक्षी सिदार, सुमन चौहान,भरत राम भगत,दिनेश मिरी, संतोष सिदार, रूपेश कुमार भोय,संदीप टोप्पो सुदर्शन सिदार,राजेश किशन,निरंजन एक्का सहित अधिक संख्या में छ ग स शि फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी द्वारा दी गई है।

 

 

whatsapp group
Related news